राजगंज/नागराकोटा/चलसा, 11 अप्रैल (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि कूचबिहार में हुई घटना मतदाताओं के डराने के लिये भाजपा द्वारा रची गयी ‘साजिश का परिणाम’ है। शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के सीतलकूची इलाके में स्थानीय लोगों के हमले के बाद कथित रूप से सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। रविवार को जलपाईगुड़ी जिले में तीन रैलियों को संबोधित करने वाली बनर्जी ने कहा कि केन्द्रीय बलों के बचाव में आए भाजपा नेताओं को बैठकर यह सोचना चाहिये कि अगर उनके परिवार के सदस्यों के साथ ऐसा हुआ होता तो भी क्या उनका यही रुख होता। ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना को ‘नरसंहार’ करार देते हुए रविवार को कहा कि चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह ‘तथ्यों को दबाना’ चाहता है। बनर्जी ने कहा, ‘सीतलकूची में नरसंहार हुआ। मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं।
नेताओं पर प्रतिबंध लगाकर तथ्य दबा रहा आयोग
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना को ‘नरसंहार’ करार देते हुए रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह ‘तथ्यों को दबाना’ चाहता है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची इलाके में लोगों के ‘शरीर के धड़ को निशाना बना कर गोलियां चलाईं’। बनर्जी ने कहा, ‘सीतलकूची में नरसंहार से कम कुछ भी नहीं हुआ।