सोनीपत, 18 अप्रैल (हप्र)
झारखंड के रांची में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने 30 मेडल जीतकर धूम मचा दी। प्रतियोगिता 15 से 17 अप्रैल तक रांची के होतवार स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में खेली गई। हरियाणा के 10 से अधिक पहलवानों ने दूसरे राज्यों की टीमों की ओर से खेलते हुए मेडल जीते हैं। भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने फोन पर बताया कि अंडर-17 (कैडेट) नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने फ्री स्टाइल में पहला, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हरियाणा के 10 से अधिक पहलवानों ने दूसरी टीमों से खेलते हुए भी मेडल जीते हैं।
ये बने पदकवीर
फ्री स्टाइल के 55 किलो में सुमित ने ब्रांज, 60 किलो में सौरभ ने ब्रांज, 65 किलो में मोहित कुमार ने गोल्ड, 71 किलो में नरेंद्र कुमार ने सिल्वर, 80 किलो में परविंद्र ने सिल्वर, 92 किलो में साहिल ने गोल्ड व 110 किलो में जोगिंद्र ने गोल्ड मेडल जीते।
ग्रीको रोमन के 55 किलोग्राम भार वर्ग में रुपिन, 63 किलो में रवि, 67 किलो में अंकित गुलिया व 72 किलो में दीपक ने गोल्ड, 77 किलो में रोहित ने ब्रांज, 87 किलो में सोनू ने सिल्वर, 130 किलो में प्रवेश ने ब्रांज मेडल जीते।