महेन्द्रगढ़ (निस) :
रविवार को यहां के एक निजी स्कूल में जिला की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की आयोजित एक बैठक में हरियाणा सरकार के उस फैसले की कड़ी भर्त्सना की गई जिसमें 30 अप्रैल तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये गये हैं। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन तंवर ने की और इसमें जिले के पांचों ब्लॉक के प्रधान एवं कार्यकारिणी के सदस्य तथा स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजूद सभी ने एक स्वर में स्कूलों को बंद करने के फैसले का विरोध किया। स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष जब लॉकडाउन लगा तो शिक्षकों ने रेहड़ी लगा कर अपना घर खर्च चलाया था वहीं बच्चों का एक वर्ष के दौरान काफी नुकसान हुआ। एसोसिएशन ने फैसला लिया कि वे कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुये स्कूल लगायेंगे, यदि सरकार ने इस मामले में दमनकारी नीति अपनाई तो वे आंदोलन चलाने के लिए मजबूर हो जायेंगे। बैठक में प्रमोद शास्त्री, सतपाल यादव, धनश्याम यादव, प्रदीप तंवर, विजयपाल यादव, योगेश शास्त्री, हरीश भारद्वाज आदि पदाधिकारी व स्कूल संचालक उपस्थित थे।