रोहतक, 9 अक्तूबर (निस)
लखीमपुर खीरी कांड पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को राजधर्म निभाने की नसीहत देते हुए कहा कि सरकार नागरिक अधिकारों का हनन कर रही है और न्याय की आंखों में धूल झोंक रही है। उन्होंने कहा कि आज संविधान, कानून-व्यवस्था और देश की सरकार की साख तार-तार हो गई है। संविधान की दृष्टि में मंत्री पुत्र और किसान-मजदूर पुत्र दोनों एक समान हैं, इनमें भेद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लखीमपुर खीरी नरसंहार कांड में हो रही कार्रवाई दिखावा, तमाशा से ज्यादा कुछ नहीं है। इससे हर देशवासी आहत है। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से तुरंत इस्तीफा देंने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते है, तब तक किसानों को न्याय नहीं मिल सकता। दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को महम हलके के गांव लाखनमाजरा में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ऐलानाबाद उपचुनाव को लेकर भी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतने के लिये लड़ेगी। करनाल से शुरु हो रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर सांसद ने बताया कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में एकमात्र विपक्षी दल है। बाकी दल या तो सत्ता में साझीदार हैं या विधानसभा में उनका कोई सदस्य नहीं है।
अहंकार में डूबी भाजपा
हिसार (हप्र) : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि लखनऊ से लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने प्रियंका गांधी और खुद के साथ बदसलूकी होने का आरोप लगाया है। दीपेंद्र हुड्डा ने यह आरोप यहां पत्रकारों से बातचीत में लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अहंकार में डूब चुकी है।