कनीना, 23 फरवरी (निस)
खंड के विभिन्न गांवों में कबूतर मारने के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को काबू किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के नाम मदन व अमन वासी कनीना तथा सोनू वासी ऊंचा माजरा हैं। तीनों युवक बाईक पर सवार होकर पहले उन्हाणी उसके बाद गुढ़ा पहुंचे जहां उन्होंने गुलेल से बेजुबान परिंदों को निशाना बना कर मौत की नींद सुला दिया। उनके चंगुल से करीब 30 मृत कबूतर भी बरामद हुए हैं। गुढ़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक बाईक लेकर गांव में घुसे थे। सत्यनारायण मंदिर के समीप बच्चे खेल रहे थे जहां युवकों ने कबूतरों को निशाना बनाया और बैग में डाल लिए। ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो युवक बच्चों के बीच से दौड़ने लगे। ग्रामीणों उन्हें बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ पीछा किया। बाद में अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्हें काबू कर लिया गया। उनसे पूछताछ की तो उन्होंने खुद को कबूतर मारने वाले बताया। उनके बैग की जांच की तो उनमें करीब 30 मृत कबूतर मिले।
‘बच्चा चोर गिरोह की बात अफवाह’
नारनौल (हप्र) : जिला में बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर बच्चाें के अपहरण का गिरोह सक्रिय होने की सूचना से अभिभावकों में चिंता व्याप्त है। इस अफवाह के चलते आमजन दहशत में है। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने बताया कि आमजन को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। अपहरण गिरोह मात्र अफवाह है। उन्होंने बताया कि नारनौल शहर के पुरानी सराय से गायब हुए बच्चे मोहित की तलाश जारी है। मोहित की तलाश में कार्यवाही करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में पाया गया है कि मोहित एक शादी में खेल कूद व नाच रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि बच्चे का किसी गिरोह द्वारा अपहरण नहीं किया गया है। बच्चे की तलाश जारी है। वहीं दूसरी ओर कल गांव मंढाणा से 12वीं के छात्र दिनेश के अपहरण का मामला सामने आया है जिसकी तलाश में कार्यवाही से मामला रंजिश का लगता है।
तीनों आरोपी अब पुलिस हिरासत में
ग्रामीणों ने इसकी सूचना कनीना थाना प्रभारी उमर मोहम्मद व डीएसपी राजीव कुमार को दी। एएसआई अरुण कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों युवकों को अपनी कस्टडी में ले लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम मदन व अमन वासी कनीना तथा सोनू वासी ऊंचा माजरा बताया। पुलिस ने उनकी बाईक को भी कब्जे में ले लिया। वन्य प्राणी विभाग के उप निरीक्षक रजनीश की ओर से सुरक्षा गार्ड पवन कुमार को मौके पर भेजा गया। पुलिस के अनुसंधान अधिकारी जांच कार्रवाई में जुटे हुए हैं। मृत कबूतरों का पोस्टमार्टम करवाने की दिशा में जांच कार्रवाई जारी थी।