जींद, 23 फरवरी (हप्र)
जिले के 174 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 37 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एमपीएचडब्ल्यू (मेल) के पदों की स्वीकृति के लिए स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ ने अब डिप्टी सीएम को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा ने डिप्टी सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि जींद जिले में कुल 174 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें से 37 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एमपीएचडब्ल्यू (मेल) के पद स्वीकृत नहीं है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एमपीएचडब्ल्यू (मेल) की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं और इससे ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इन 37 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से अकेले 19 उप स्वास्थ्य केंद्र डिप्टी सीएम के विधानसभा क्षेत्र उचाना में हैं। स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ ने डिप्टी सीएम को भेजे पत्र में जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर इन पदों को स्वीकृत करने की मांग की है।