कुरुक्षेत्र, 18 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती उद्गम स्थल आदि बद्री और राखीगढी राष्ट्र ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल है। इन दोनों धरोहरों को पूरे राष्ट्र पर नाज है। इसलिए इन दोनों पर्यटन स्थलों को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से भारतीय पुरातत्व धरोहर सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखा गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास भी किए जाएंगे। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा के पर्यटन स्थलों को पूरे विश्व में एक अलग पहचान मिल रही है। उन्होंने सोमवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय पुरातत्व धरोहर सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड हरियाणा सरकार की एक अभिन्न अंग है।