पंचकूला, 28 मार्च (हप्र)
नगर निगम साइकिल और ई-बाइक शेयरिंग सिस्टम शुरू करने जा रहा है जिसके लिए शहर में पब्लिक साइकिल और ई-बाइक चलाने के लिए टेंडर लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 100 ई-बाइक और 100 पब्लिक साइकिल चलाने के लिए टेंडर लगाया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए सफल कंपनी को 36 महीने का समय दिया जाएगा। शहर वासी साइकिल और ई-बाइक सेमी-ऑटोमेटेड स्टेशनों से ले सकेंगे और जहां उन्हें जाना है, वहां के किसी अन्य स्टेशन पर वापस कर सकेंगे। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम कम लागत, पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता विकल्प प्रदान करने के लिए साइकिल और ई-बाइक शेयरिंग सिस्टम शुरू करने जा रहा है।