लुधियाना (निस) :
पंजाब में कोरोना के फैल रहे कहर के दृष्टिगत शिरोमणि अकाली दल ने भी अपनी सभी रैलियां स्थगित कर दी हैं। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्य प्रवक्ता डा़ दलजीत सिंह चीमा ने दीं। वह आज दल के प्रमुख नेताओं की यहां गुरु नानक इंजीनियरिंग कालेज में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार केंद्रीय सरकार से किसानों के मुद्दे पर फिक्स्ड मैच खेल रही है व दोनों सरकारें किसानों से धोखा करने पर तुली हुई हैं। डा़ चीमा ने बताया कि आज की बैठक में सन् 2022 के शुरू के महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों संबंधी अकाली दल द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति और दल को मजबूत करने संबधी भी विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कांग्रेसी विधायक जीरा पर नशीले पदार्थों के आरोप की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की। एक प्रश्न के उत्तर में डा़ चीमा ने बताया कि उनकी पार्टी विधानसभा की सभी सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी।