देहरादून, 2 नवंबर (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। पंजाब से अन्य नेताओं के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन किये और पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। केदारनाथ जाने से पहले चन्नी, सिद्धू तथा अन्य नेताओं ने पार्टी के पंजाब मामलों के पूर्व प्रभारी हरीश रावत के देहरादून स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की। बाद में, रावत ने संवाददाताओं द्वारा इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक है और वहां विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘अब तो सारी दुनिया देख रही है और मैंने पहले ही कहा था कि पंजाब में ‘आल इज वेल नाउ’। जो चुनौतियां हैं उनका मुकाबला कर रहे हैं।’ रावत ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यह स्थिति बनी रहेगी और हरीश चौधरी के मार्गदर्शन में यह स्थिति हमें चुनाव में जीत की ओर ले जाएगी। पंजाब कांग्रेस के नेताओं के केदारनाथ दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि उनके हाथ हर उस व्यक्ति के लिए जुड़े हैं जो केदारबाबा के दर्शन के लिए जाता है। उन्होंने कहा, ‘चाहे वह नवजोत सिंह सिद्धू हों, चरणजीत सिंह चन्नी हों या फिर नरेंद्र मोदी जी हों। हम हर किसी के लिए कहते हैं कि बाबा कल्याण करना और सबको आगे बढ़ने की राह दिखाना।’ चन्नी और सिद्धू का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले सिद्धू ने चुनाव से ठीक पहले ‘लॉलीपॉप’ की पेशकश करने वाले राजनेताओं पर हमला बोला और लोगों से पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर वोट देने का आग्रह किया। सिद्धू की यह टिप्पणी उस दिन आई जब चन्नी ने घरेलू श्रेणी के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती और पंजाब में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की।