चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा में बुधवार को एक बार फिर से फील्ड में तैनात अधिकारियों द्वारा विधायकों की सुनवाई नहीं किए जाने और तथ्यहीन जानकारी मुख्यालय को भेजने का मुद्दा उठा।
कांग्रेस के विधायकों ने एकजुटता से जब सरकार को इस मुद्दे पर घेरा तो स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में अपना काम कर रही है, लेकिन जो मामला विधानसभा के संज्ञान में आएगा उसमें विशेषाधिकार समिति द्वारा अफसरों को तलब किया जाएगा। पहले भी एक दर्जन अधिकारियों को इस संबंध में नोटिस जारी हो चुके हैं। बुधवार को प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने मौसम खराब होने के कारण हुए फसलों के नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अफसर सरकार तक सही जानकारी नहीं पहुंचाते हैं। जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने इसका समर्थन करते हुए निकाय विभाग के एक अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गिरदावरी के आदेश देती है लेकिन अफसर सही जानकारी नहीं देते हैं। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि प्रदेश में 18 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां जलभराव की समस्या को चिन्हित किया गया है।
विशेषाधिकार हनन कमेटी करेगी तलब
इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गलत जानकारी देने वाले अफसरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्पीकर ने कहा कि विधानसभा की विशेषाधिकार समिति पहले ही सख्त है। अगर कोई अधिकारी गलत जानकारी देकर गुमराह करता है तो विधायक संज्ञान में लेकर आएं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।