सोनीपत, 7 फरवरी (निस)
नियम 134-ए के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हुए करीब दो माह बीत चुके हैं, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी नियम 134-ए के तहत निकाले गए पहले ड्रा में दाखिले न होने से परेशान अभिभावकों ने शहर के देवीलाल चौक के पास स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर शहर के लघु सचिवालय परिसर तक विरोध मार्च निकाला। यही नहीं लघु सचिवालय परिसर के मुख्य गेट के सामने बैठकर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में नगराधीश को ज्ञापन भी सौंपा।
छात्र अभिभावक संघ के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों ने बताया कि नियम 134-ए के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हुए करीब 2 माह बीत चुके हैं। पहले ड्रा निकलने के बाद अभिभावकों ने बच्चों के पुराने स्कूलों से एसएलसी लेकर नए स्कूलों में दाखिले के लिए पहुंचे तो कई स्कूलों में दाखिला देने से ही मना कर दिया गया। निजी स्कूलों की आनाकानी की वजह से 800 से अधिक विद्यार्थियों के दाखिले पहले ड्रा में लंबित रह गए। जिसके कारण अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अभिभावकों ने बताया कि दाखिले के लिए उन्होंने निजी स्कूलों के बाहर, शिक्षा विभाग कार्यालय, डीसी कार्यालय आदि के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है, लेकिन अब तक सरकार और प्रशासन ने बच्चों के दाखिले सुनिश्चित नहीं किए हैं। अभिभावकों ने बताया कि पहले ड्रा के दाखिले अधूरे पड़े हुए हैं, जबकि आज दूसरा ड्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। अभिभावकों ने बताया कि नियम 134ए के तहत आवेदन करने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में है, परंतु सरकार और प्रशासन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द बच्चों के दाखिले सुनिश्चित किए जाए। अभिभावकों ने इस दौरान निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
“शैक्षणिक सत्र का अंत होने वाला है। बच्चों की परीक्षाएं जल्द ही आयोजित होंगी। परंतु नियम 134-ए के तहत बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों की मनमानी के चलते नहीं हो पाए हैं। सरकार की नींद खोलने के लिए सोमवार को अभिभावकों ने विरोध मार्च निकालते हुए नगराधीश को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बच्चों के दाखिले करवाएं जाए।”
-प्रवेश कुमारी, उपाध्यक्ष, छात्र अभिभावक संघ