नयी दिल्ली, 31 अक्तूबर (एजेंसी)
विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) ने कोरोना वायरस की महामारी के बाद पहली बार स्वर्ण पदक जीता है। फ्रांस के नांतेस में एलेक्सिस वेस्टिन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की। एशियाई खेल चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित ने शुक्रवार रात एक मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के रेने अब्राहम को 3-0 से हराया। इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने फ्रांस के सोहेब बफिया को हराया।