यमुनानगर (हप्र) : सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में न्यू हैप्पी स्कूल बिलासपुर के बच्चों ने बाजी मारी। स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के 127 बच्चों ने दसवीं कक्षा के लिए आवेदन किया थाा। स्कूल के 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। स्कूल के यश चौहान ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, प्रभजोत कौर, हरमन सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व तनीश छाबडा ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के हरमन, तनीश छाबड़ा ने गणित में 98, रक्षित ने हिंदी ने 96 अंक, यश चाैहान ने सामाजिक अध्ययन में 97 अंक, इंफोरमेंशन टैक्नोलोजी में हरमन, तनीश, प्रभजोत ने 99 अंक हासिल किए। स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य विशाल शर्मा ने कहा कि बच्चों के द्वारा हासिल उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत व अध्यापकों के सही मार्ग दर्शन को जाता है।