जींद, 13 जनवरी (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग में सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की डायरेक्ट भर्ती पर रोक, विशेषज्ञ कैडर बनाने और स्नातकोत्तरी नीति में संशोधन की मांग को लेकर हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन (एचसीएमए) ने 14 जनवरी शुक्रवार को सभी तरह की उपचार सुविधाएं बंद करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के तहत चिकित्सक न तो इमरजेंसी को देखेंगें और न ही पोस्टमार्टम जैसी सेवाएं देंगें। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल स्थित ट्रेनिंग सेंटर हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन की बैठक प्रधान डा. देवेंद्र बिंदलिश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपप्रधान डा. रघुबीर पूनिया, सचिव डा. अरुण, सह सचिव डा. राजेश भोला सहित अन्य पदाधिकारी व एसोसिएशन सदस्य मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए डा. देवेंद्र बिंदलिश ने कहा कि गत 12 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ बैठक हुई थी। जिसमें समझौतों को लागू करने पर सहमति हुई थी लेकिन आज तकलिखित में इन समझौतों को लागू नहीं किया गया है।