सोनीपत, 3 अगस्त (निस)
कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में शामिल पंजाब की बुजुर्ग महिला किसान की मौत हो गई। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पंजाब के जिला अमृतसर के गांव मुहवा की रहने वाली राजेंद्र कौर (86) लंबे समय से कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में आई हुई थी। वह फिलहाल टीडीआई मॉल के पास स्थित अपने टेंट में रह रही थी। देर रात करीब पौने एक बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।