मोरनी, 25 नवंबर (निस)
भवन निर्माण कामगार यूनियन पंचकूला की मोरनी कमेटी की बैठक किलाघाट पर हुई। निर्माण मजदूरों को जिला सचिव लच्छी राम शर्मा ने बताया कि निर्माण मजदूरों को जब से भाजपा-जजपा की सरकार सत्ता में आई है और जब से सिस्टम ऑनलाइन हुआ है, निर्माण मजदूरों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रही। ऑनलाइन आवेदन को अधिकारी ऑब्जेक्शन लगाकर रिजेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक फार्म पर कई ऑब्जेक्शन एक जैसे ही लगाये जा रहे हैं। इसलिए निर्माण मजदूरों की हर गांव में इकाई कमेटी की बैठकें की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि दो व तीन दिसंबर को पंचकूला जिले के निर्माण मज़दूर हरियाणा भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पर दो-दिवसीय पड़ाव डालेंगे। इससे पहले बोर्ड को लिखित में चिट्ठी लिखकर ये सूचना दी जाएगी कि अपने अधिकारी को मौके पर भेजकर ऑब्जेक्शन दूर करें ताकि निर्माण मजदूरों की बकाया राशि का समय रहते भुगतान हो सके।
समाधान नहीं होने पर देंगे अनिश्चितकालीन धरना : कन्यादान जैसे आवेदन रोकने की दशा में दो व तीन दिसंबर को बोर्ड कार्यालय सेक्टर-4 पर दो-दिवसीय पड़ाव डालेंगे। समस्या का समाधान नहीं होने की दशा में अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा, जिसका अधिकारी व पंचकूला प्रशासन जिम्मेवार होगा।