यमुनानगर, 13 जनवरी (हप्र)
यमुनानगर पहुंचे पूर्व सांसद व टीएमसी नेता अशोक तंवर का कहना है कि भाजपा से कांग्रेस न लड़ना चाहती है न लड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जब सांठगांठ की राजनीति होने लगे तो न जनता के हित सुरक्षित रहते हैं न कार्यकर्ताओं के, न देश का भविष्य सुरक्षित रहता है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के हालात ठीक रहे तो आने वाले 3-4 महीनों में टीएमसी हरियाणा में भाजपा व कांग्रेस से कम नहीं उनसे आगे निकलेगी।
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर उन्होंने कहा की सुरक्षा में चूक का कोई मामला नहीं है। वास्तव में भाजपा ने वहां मजदूरों, किसानों व अन्य लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए। भाजपा में पूंजीपतियों के इशारे पर खेलने वाले लोग हैं। वह लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने के लिए बीजेपी ने यह स्टंट किया है।
टीएमसी नेता ने कहा कि उन्होंने पिछले 25, 30 वर्षों से मेहनत की और जब दिखाई दिया कि वर्तमान में कांग्रेस कमजोर हो चुकी है, दिशाहीन है इसलिए कुछ नया करने के लिए टीएमसी में शामिल हुए और अपने जैसे लोगों को टीएमसी में जोड़कर देश के लिए काम करेंगे।
हरियाणा तृणमूल कांग्रेस का युवा सम्मेलन
कुरुक्षेत्र (हप्र) : स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा तृणमूल कांग्रेस द्वारा रोड़ धर्मशाला ऑडिटोरियम में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। हरियाणा टीएमसी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने इस अवसर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाला वक्त युवाओं का है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर सैकड़ों युवा डॉ. तंवर की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।