घरौंडा, 13 जनवरी (निस)
अतिक्रमण के कारण संकरी हुई सड़कों को खुलवाने और दुकानदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नगरपालिका अतिक्रमणकारियों पर सख्त एक्शन ले रही है। दूसरे दिन भी नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। नगरपालिका कर्मचारियों ने दुकानदारों के सामान को जख्त कर लिया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। नगरपालिका अधिकारियों की माने तो वे दुकानदारों को कई बार समझा चुके है लेकिन दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे। लिहाजा, दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। अगर नहीं माने तो भारी जुर्माना वसूला जाएगा और जुर्माना ना भरने पर कोर्ट केस किया जाएगा। बृहस्पतिवार को नगरपालिका फिर हरकत में आ गई और रेलवे रोड के साथ-साथ अराईपुरा रोड पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जहां दुकानदारों ने नगरपालिका की कार्रवाई का विरोध भी किया। अराईपुरा रोड के दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें बिना कोई नोटिस दिए कार्रवाई की है। इसके अलावा नगरपालिका कहती है कि पीली पट्टी से बाहर सामान न रखें, लेकिन अराईपुरा रोड पर कोई पीली पट्टी नहीं है। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। अब भी दुकानदार नहीं मानते है तो नगरपालिका अतिक्रमणकारियों पर पांच हजार रुपए तक का जुर्माना ठोकेगी। यदि दुकानदार जुर्माना नहीं भरता है तो उसके खिलाफ कोर्ट केस करेगी।