मुकेश टंडन/ट्रिन्यू
पानीपत, 17 मार्च
आयकर और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को समालखा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर और उनके परिवार से संबंधित कई स्थानों पर घर, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इनमें समालखा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार और चंडीगढ़ के ठिकाने शामिल हैं। टीमों ने सुबह 6 बजे के आसपास विधायक के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। टीमों ने साई एन्क्लेव स्थित उनके आवास और पेट्रोल पंप और यहां अनाज मंडी के एक शोरूम सहित 10-12 परिसरों पर छापा मारा। सूत्रों ने कहा कि टीमों ने समालखा क्षेत्र में उनके करीबी रिश्तेदारों और व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापा मारा।
एक अन्य टीम ने चंडीगढ़, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम में छोक्कर से संबंधित परिसर में छापे मारे। आई-टी विभाग के सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा कुछ अघोषित स्रोतों से आय के बारे में संदेह होने के बाद छापा मारा गया था। छोक्कर 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। वह 2014 में चुनाव हार गए लेकिन 2019 में समालखा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए।