फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)
पेट्रोल-डीजल व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ शनिवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने साइकिल यात्रा निकाली और महंगाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। साइकिल यात्रा में चेयरमैन राकेश भड़ाना, प्रदेश कॉऑर्डिनेटर गौरव ढींगड़ा, चेयरमैन डा. एसएल शर्मा, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, सूबेदार सिंह, रूपा गौतम, राजकुमार शर्मा, नरेश शर्मा, श्रवण माहेश्वरी, पूनम राजपूत मौजूद रहे।
इस अवसर पर सुमित गौड़ ने कहा कि यह इतिहास की पहली ऐसी सरकार है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद पेट्रोल को 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस जल्द ही बड़ा जनांदोलन शुरू करेगी और उसके बाद भाजपा सरकार को केंद्र व प्रदेश से सत्ताविहिन होना तय है।
जींद (हप्र) : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह रानी तालाब से लेकर लघु सचिवालय तक साइकिल यात्रा निकाली और बढ़ती महंगाई पर अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली एवं वरिष्ठ नेता प्रो. रमेश सैनी मौजूद थे। उन्होेंने कहा कि डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में हररोज वृद्धि हो रही है। महंगाई ने आमजन की कमर तोड़कर रख दी है। लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार के कान पर कोई जूं तक नही रेंग रही।
‘सरकार फेल हुई’
हिसार (हप्र) : कांग्रेस ने पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान से साइकिल यात्रा निकाली। जिसमें पूर्व मंत्री सुभाष गोयल व अतर सिंह सैनी, चौधरी जगन्नाथ, एडवोकेट हरपाल बूरा, लाल बहादुर खोवाल शामिल हुए। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल सिद्ध हुई है।