श्वेता गोयल
करवा चौथ पर हर स्त्री जो पति की दीर्घायु के लिये व्रत कर रही हैं, सबसे अलग दिखना चाहती है। इसके लिये वह महंगे मेकअप से लेकर साज श्रृृंगार के महंगे सामान खरीदती है ताकि सबसे आकर्षक दिख सकें। इस करवा चौथ पर अगर आप भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो कुछ आसान से मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। यकीन मानिये मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल से जुड़े कुछ ट्रेंडी टिप्स अपनाएंगी तो सब कुछ परफेक्ट दिखेगा और जब आप तैयार होंगी तो उनकी नज़र आप पर से हटेगी नहीं।
ये टिप्स चमकाएंगे चेहरे की रंगत
मेकअप त्वचा की रंगत के हिसाब से हो, फीचर्स को अच्छा उभार मिलेगा।
मेकअप से पहले 3-4 मिनट तक त्वचा की मसाज हनी क्लींजर से करें और फिर मोइस्ट कॉटन से साफ कर लें।
त्वचा की रंगत सांवली है तो येलो या आयवरी टोन वाला मेकअप फबेगा।
रंग गोरा है तो वैज और पिंक बेस्ड मेकअप अच्छा लगेगा लेकिन मेकअप लाइट पिंक बेस्ड ही हो।
अगर त्वचा का रंग गेहुंआ है तो त्वचा को डार्क मेकअप अच्छा लुक देगा।
फाउंडेशन का चुनाव भी त्वचा की रंगत के हिसाब से ही करें। मैट फाउंडेशन से नेचुरल लुक आता है।
ऑयल फ्री फाउंडेशन इस्तेमाल करें।
फाउंडेशन के बाद ब्लेंडिंग भी जरूरी है। ब्लशर में ग्लिटर, गोल्ड और स्लिट डस्ट का इस्तेेमाल कर सकती हैं। ब्लशर की सहायता से आप अपने फेस को सही आकार दे सकती हैं। रंग गोरा है तो सॉफ्ट पिंक या वैज कलर का ब्लशर ही इस्तेमाल करें। रंग गेहुंआ है तो वार्म पिंक और ब्राउन ब्लशर, सांवली रंगत पर ब्रॉन्ज, कोका, सिनेमन, नटमग का ब्लशर खूब फबेगा।
आंखों और होठों के लिए कोल्ड क्रीम या ऑयल बेस्ड क्लींजर बेहतर है।
आंखों को सही आकार देने को आई ब्रो पेंसिल उपयोग करें। आई ब्रो अगर बहुत हल्की और पतली हों तो पतले ब्रश से ब्राउन या ब्लैक आई शैडो का इस्तेमाल करें। ड्रेस और गहनों या एसेसरीज़ से मैचिंग आई शैडो उपयोग करें।
आंखों को हाईलाइट करने के लिए गोल्ड, शिमर या ग्लिटर लगाएं।
आई लाइनर के रूप में किसी भी लिक्विड कलर के साथ ब्लू, ब्राउन, डार्क ग्रीन या ब्लैक कलर लगा सकती हैं। कलर्ड कॉन्टेक्ट लैंसेज के साथ ग्रीन, ग्रे और वेज कलर के लाइनर का इस्तेमाल आंखों को नया लुक देगा।
आंखों के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा अच्छा रहेगा। दो बार कोटिंग करें। सूखने पर लैशेज को कर्ल करें।
लिपस्टिक लगाते समय होठों पर फिंगर टिप्स की सहायता से फाउंडेशन लगाकर ब्लेंड करें। लिप पेंसिल से होठों को सही आकार दें और लिप ब्रश से ड्रैस से मैच करता हुआ लिप कलर, ग्लिटर लगाएं।