आलोक पुराणिक
संगीत का कार्यक्रम था, गायक ने जो गीत गाया, उसका आशय था—जीवन व्यर्थ टाइप है, सब कुछ राख हो जायेगा। हे मानव, तू कुल मिलाकर पांच मुट्ठी राख ही है। गीत का गहन असर हुआ मुझ पर, सब कुछ असर दिखने लगा कि एक पैंफलेट मुझे पकड़ाया एक बालिका ने, जिसमें मुझसे कर्ज लेने का आह्वान किया गया था। पैंफलेट का आशय था कि आप होमलोन 6.5 प्रतिशत पर, कार लोन 7 प्रतिशत पर, टू व्हीलर लोन 11 प्रतिशत पर लें और जीवन सफल बनायें।
जिस बालिका ने मुझे यह पैंफलेट दिया, उससे मैंने कहा—जीवन का मर्म मुझे गायक ने समझा दिया है, सब व्यर्थ है। व्यर्थ जीवन को तुम्हारा कार लोन सार्थक नहीं बना सकता। बालिका हंसी और बोली—इस गायक को अभी मोटी फीस का पेमेंट होना है, उस फीस का भुगतान हमारे बैंक से होगा। हमारे बैंक ने इस संगीत कार्यक्रम को स्पांसर किया था। आप देख लीजियेगा, अभी गायक महोदय फीस पकड़ रहे होंगे, आपको जीवन की व्यर्थता का बोध कराके गायक महोदय महंगी गाड़ी में बैठकर घर जायेंगे। आप भी महंगी कार के लिए हमसे लोन लो।
समझ में आ गया है कि गायक बता कुछ गया है, खुद कर कुछ रहा है। इधर गायकों और नेताओं में कुछ खास फर्क न रह गया है। स्पांसर बैंक है, उसे महंगी कारें खरीदवानी हैं, महंगा लोन देना है। हम जैसे लोगों को कन्फ्यूजन हो जाता है कि गायक का संदेश ग्रहण करें या बैंक की बात मानें। पर साहब गायक खुद बैंक से फीस वसूल रहा है। तो संदेश यह कि जीवन व्यर्थ है, इस किस्म का संदेश सुंदर गायन के जरिये देने के बाद उसकी मोटी फीस वसूल लेनी चाहिए। आम आदमी के कामन सेंस पर छोड़ देना चाहिए कि वह गायक की बात सच मान ले या फिर बैंक की बात मानकर लोन ले ले। कुल मिलाकर आम आदमी के लिए कन्फ्यूजन है।
खैर, साहब समझने की बात यह है कि कार लोन सात प्रतिशत पर मिल रहा है, पर दोपहिया वाहनों के लिए लोन 11 प्रतिशत पर मिल रहा है। बैंक नहीं चाहता कि आप दोपहिया वाहनों पर चलकर अपनी बेइज्जती खराब करें। बेइज्जती को महंगा बना दिया है। बैंक ने 11 प्रतिशत पर कार लोन अब सात प्रतिशत पर। पैदल बंदा तो 100 प्रतिशत ही लाइफ से खेल रहा है अपनी, कोई भी आकर सड़क पर उसे मार सकता है। वक्त पेचीदा है। दोपहिया वाहन के लिए जो लोन ले, उसे ज्यादा ब्याज देना है। कार के लिए सस्ता कर्ज है। बैंक का बस चले तो कार नहीं बड़ी कार खरीदवा कर माने।
लो जी वह गायक बहुत ही लंबी कार में बैठकर गया है, जो बता रहा था कि जीवन व्यर्थ है। लो जी लो कार लोन।