गुरुग्राम, 16 मार्च (हप्र)
बसई रोड स्थित ऑटो मार्केट की जमीन पर बने अवैध खत्ते में फिर से कूड़ा डालने की शिकायतों के बाद ज्वाइंट कमिश्नर प्रदीप अहलावत ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां कूड़ा डलवाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। यहां कूड़ा डालने वालों का चालान काटें तथा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी सुनिश्चित की जाए।
बलदेव नगर, मनोहर नगर, फिरोजगांधी काॅलोनी निवासियों की शिकायत पर दौरा करने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर प्रदीप अहलावत यहां बड़ी तादाद में पड़े के कूड़े के ढे़र देखे तथा संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस स्थान से नगर निगम ने पिछले दिनों करीब दो हजार टन कूड़ा हटवाया था, लेकिन अवैध रूप से कूड़ा डालने वालों ने इसे फिर से खत्ते का रूप दे दिया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां की निगरानी रखी जाए। कोई भी कूड़ा डालता मिले तो चालान काटकर उसके खिलाफ आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करें। मौके पर मौजूद भाजपा नेता नवीन गोयल ने ज्वाइंट कमिश्नर को बताया कि दो दशक पहले यह जमीन ऑटो सेक्टर के लिए हूडा ने रिजर्व की थी। लेकिन इस पर ऑटो मार्केट नहीं बन पाई। इस कारण यह जमीन बेकार पड़ी हुई है, जिसे लोगों ने खत्ता बना डाला। इस मौके पर ललित क्रांतिकारी, जितेंद्र, हरकेश, भीमसेन दुआ, तारा प्रजापति, कर्मबीर कटारिया, जेपी गुलिया, सुशीला देवी, ऊषा रानी समेत काफी लोग मौजूद रहे।