चरखी दादरी, 27 मार्च (निस)
रॉकबाल अमेच्योर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल चैंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी प्रदीप गोदारा ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में पंजाब की टीम ने छतीसगढ़ की टीम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का समापन अवसर पर सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल विजेता टीमों को सम्मानित करेंगे।
फेडरेशन के प्रेसीडेंट एडवोकेट सुनील श्योराण, महासचिव भूपेंद्र सांगवान, चेयरमैन प्रवीण रापडिय़ा व हरियाणा रॉकबाल अमेच्योर एसोसिएशन के प्रधान शिवकुमार जिंदल ने उपायुक्त व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान रॉक स्टार एमडी व सुभाष फौजी ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर क्रेशर यूनियन के उपप्रधान जगवीर सिंह, सुनील गर्ग, ईश्वर सिंह, राजबीर फरटिया, सतबीर रतेरा, मनीषा सांगवान, रिटायर्ड एसपी धर्मबीर सिंह, मारुति हजारे, महेश गोयल, प्रदीप साहू, विजय अग्रवाल, डॉ संजीव मीडिया, मनवीर चौधरी, टारगेट स्पोर्टस की सीईओ नेहा जिंदल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।