नारनौल, 20 दिसंबर (निस)
अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक संघ विश्व स्तर पर भौगोलिक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। संघ का उद्देश्य मुख्य रूप से दुनियाभर में गठित राष्ट्रीय कमेटियों, आयोगों व कार्यालयों के माध्यम से भौगोलिक शिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत वर्ष 2022 मे संघ हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संघ की ओर से मिले इस अवसर को उल्लेखनीय बताया और कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से भौगोलिक जगत देश-विदेश के विद्वान विश्वविद्यालय में जुटेंगे और विभिन्न नए बदलावों पर एक मंच पर चर्चा करेंगे।