ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
नयी दिल्ली, 27 अगस्त
दिल्ली भाजपा नेता आरपी सिंह और तेजिंदर सिंह बग्गा ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार मलविंदर माली के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई। माली के खिलाफ शिकायत में उन पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, देशद्रोह और राजद्रोह सहित कई आरोप लगाए गए हैं। बग्गा ने कहा कि उन्होंने राजिंदर नगर थाने में माली के फेसबुक पोस्ट में कश्मीर को अलग देश बताने की शिकायत भी दर्ज कराई है। इससे पहले माली ने शुक्रवार को पीपीसीसी प्रमुख के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था।