राजपुरा, 24 नवंबर (निस)
पूर्व सांसद प्रो़ प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने राजुपरा में पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया। रैली में राजपुरा, घनौर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर चंदूमाजरा ने दिल्ली में किसानों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ किये जाने वाले रोष प्रदर्शन को पूरा समर्थन देने की बात कही। उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि आंदोलन के लिए दिल्ली जाने वाले किसानों को प्रदेश सरकार बॉर्डर पर न राेके। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा संघर्ष करने वालों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संघर्ष करने वाले लोगों की बात सुन कर उनका हल निकाले। उन्होंने कहा कि सीएम अमरेन्दर सिंह भी घर से निकलें और किसानों के साथ एक मंच बनाकर केंद्र पर दबाव बनायें।
इस मौके पर गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान अबरिंदर सिंह, जिला महिला अकालीदल की प्रधान बीबी चीमा, पार्षद करनवीर कंग, महिंद्र सिंह खानपुर, करनैल सिंह सहित काफी संख्या में अकाली नेता मौजूद थे।
‘किसानों को अकेला न समझे सरकार’
प्रो़ प्रेम सिंह चंदुमाजरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह न समझे कि किसान इस संघर्ष में अकेले हैं। उन्होंने कहा कि शनौर और राजपुरा में पंजाब बचाओ रैली में जो किसान एकजुट हुए हैं उससे यह साबित हो गया है कि किसान अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कि किसान आज घाटे में जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से जो रणनीति बनाई जाएगी उसमें वह शामिल होंगे। किसानों के संघर्ष को शिरोमणी अकाली दल का पूरा समर्थन है।
अकाली दल के कई नेताओं ने बनायी दूरी
रैली में अकाली दल के कई स्थानीय नेता नजर नहीं आये। इस पर प्रो़ प्रेम सिंह चंदुमाजरा ने कहा कि यह पंजाबियों का सम्मेलन है। इसमें सामाजिक, धार्मिक रााजनीतिक संस्थाओं के लोग आये हैं। सभी लोगों को बुलाया गया है वे किस कारण नहीं आये यह तो वही बता सकते हैं।