गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
एक निजी कंपनी में कार्यरत अधिकारी ने एक युवती समेत तीन लोगों पर हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लेकमेल करने, सोने की चेन व नगदी लूटने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि तीनों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को दिए बयान में भिवानी के रहने वाले सतीश पंवार ने बताया कि एक युवती ने उसे हनी ट्रेप में फंसाकर उसे ब्लैकमेल किया। उस युवती ने उसे पीने के लिए पानी दिया और खुद कुछ खाने बैठ गई। इस दौरान बहाने से उसने दरवाजा खोल दिया तो दो युवक मोहित शर्मा उर्फ विहान और अमन खान कमरे में अंदर आ गए और आते ही उन्होंने उसे बंदूक की नोक पर लेकर मोबाइल, पर्स व सोने की चेन छीन ली। तीनों ने उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए मांगे। इनसे परेशान होकर आखिकार उसने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।