हिसार, 6 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल की 90वीं जयंती पर मंगलवार को हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान रक्तदान शिविर कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपने नेता को याद किया।
आदमपुर स्थित उनके समाधि स्थल पर कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद रामजीलाल, विधायक दुड़ाराम, द्वारका प्रसाद, ओमप्रकाश गवर्नर, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई व अन्य ने पारिवारिक सदस्यों सहित श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौ. भजनलाल के शासनकाल में एक समृद्ध हरियाणा का निर्माण हुआ था।
बिश्नोई ने कहा कि भजनलाल 36 बिरादरी के जनप्रिय नेता थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग में अपने लिए विशेष पहचान बनाई। आज भी प्रदेश के हर क्षेत्र में उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की झलक मिलती है। बंटवारे के समय उनकी जेब में मात्र 5 रुपए भी नहीं थे, न ही उनकी पीढ़ियों में कोई व्यक्ति दूर-दूर तक राजनीति में था। बावजूद इसके अपनी असाधारण प्रतिभा के बल पर वे पंच, ब्लाॅक समिति चेयरमैन से लेकर विधायक, मंत्री, सांसद, केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री पद के ओहदे तक पहुंचे।