मोरनी, 8 अक्तूबर (निस)
डिजिटल इंडिया अभियान के एफटीटीएच के माध्यम से हाई स्पीड डाटा के जरिये अब लोग 200 एमबीपीएस तक की स्पीड मोरनी में भी ले पाएंगे। इसके लिए बीएसएनएल के कालका डिवीज़न ने शुक्रवार को मोरनी एक्सचेंज में इसकी शुरुआत कर दी है। जानकारी के अनुसार मोरनी में अब कॉपर वायर के जरिये दी जाने वाले इंटरनेट को फाइबर के जरिये उपभोक्ता तक पहुंचाया जाएगा।
बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि मोरनी में अभी तक ब्रॉडबैंड से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही थी लेकिन इटरनेट में कॉपर की लंबाई अधिक होने के कारण नेट स्पीड कम होती थी लेकिन फाइबर में इस तरह की समस्या नहीं है। बीएसएनएल के कालका डिवीजन के एसडीओ रणजीत सिंह व जेटीओ प्रिंस सैनी ने एक्सचेंज परिसर में ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल सिस्टम इंस्टॉल करके सर्विस शुरू की।
उन्होंने कहा कि फाइबर कनेक्शन लेने के बाद कस्टमर सामान्य प्लान पर भी 200 एमबीपीएस तक की स्पीड ले सकेंगे।