नारनौल, 2 अगस्त (निस)
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि दौचाना डिस्ट्रीब्यूटरी से खटोटी होते हुए महरमपुर गांव तक नदी में पानी आने से आसपास के गांवों का वाॅटर लेवल ऊपर उठेगा। वे सोमवार को नदी में आये बरसाती पानी का निरीक्षण कर रहे थे। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व मंत्री ने इस क्षेत्र में नदी एरिया को समतल करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद कृषि विभाग ने करीब 80 लाख रुपये की राशि खर्च कर इसे समतल किया था। अब बरसाती पानी दौचाना डिस्ट्रीब्यूटरी से खटोटी होते हुए महरमपुर गांव में डेढ़ किलोमीटर लंबे व 600 मीटर चौड़े नदी क्षेत्र में फैला हुआ है। इस क्षेत्र में पानी आने से एक दर्जन से अधिक आस-पास के गांवों का वाटर लेवल 100 फुट से ऊपर आ गया है। ग्रामीणों ने मंत्री से कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर जाए वह यह नदी के क्षेत्र नांगल काठा तक जगह को समतल करें। बापडोली से नांगल काठा तक यह पानी पहुंचाने के लिए कृषि विभाग को मंत्री ओमप्रकाश यादव ने निर्देश दिए हैं। इस मौके पर पूर्व सरंपच सतपाल, महीपाल, राजा,खोडमा के पूर्व सरपंच बहादूर सिंह,जगमाल जाखनी,मोहन ठेकेदार सहीत अनेकों लोग मौजूद थे।
100 फुट से ऊपर आया जलस्तर
मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि इस इलाके में जलस्तर काफी नीचे चला गया था तथा ट्यूबवेल नाकारा हो गये थे। पिछले दिनों हुई बरसात का पानी गांव महरमपुर तक आ चुका है। इस पानी के आने से जाखनी, खोड़मा, जैलाफ, मोहनपुर, चिंडालिया, बापडोली, नांगल काठा, ढाणी बास, महरमपुर, धरसूं, निवाजनगर, हाजीपुर व मेई गांव की जमीन के नीचे वाटर लेवल करीब 100 फुट से ऊपर आ गया है। इस मौके पर पूर्व सरपंच सतपाल, महीपाल, राजा, खोडमा के पूर्व सरपंच बहादुर सिंह व जगमाल जाखनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।