रेवाड़ी, 6 फरवरी (निस)
किसान आंदोलन के दौरान रेवाड़ी व बावल से राजस्थान के अजरका रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन रोकने वाले किसान नेताओं को अब जीआरपी राजस्थान ने नोटिस थमाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत के बावल स्थित निवास पर जीआरपी पहुंची और उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया। गौरतलब है कि 18 अक्तूबर को रेल रोको आंदोलन के दौरान इन नेताओं ने भुज से बरेली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को विरोध प्रदर्शन करते हुए पांच घंटे रोके रखा था। जिसे लेकर चिन्हित किसानों के घरों पर जीआरपी दस्तक दे रही है और नोटिस थमा रही है। सभी को 24 फरवरी को अलवर की अदालत में पेश होने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
रामकिशन महलावत ने कहा कि जिस समय जीआरपी आई थी, वे घर पर नहीं थे। उन्हें पता चला है कि उनके बावल के साथी किसान नवीन कुमार, महेंद्र, प्रभुदयाल नेहरा, रामकुमार, अतरसिंह नेहरा आदि को भी नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद केंद्र व राज्य सरकारों ने दर्ज मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिया था।
तभी आंदोलन वापस लेने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब किसानों के घर नोटिस पहुंचाये जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इन नोटिसों से वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को पुन: सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है। किसानों का कहना है कि वह सरकार के नोटिसों से डरने वाली नहीं है और इसका जवाब देंगे।