बाबैन, 22 फरवरी (निस)
हलका लाडवा के पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि इन कानूनों से जहां किसानों को अपनी फसल मंडी या मंडी से बाहर बेचने की खुली आजादी मिली है, वहीं प्रतिस्पर्धा बढ़ने से किसानों की आमदनी में भी भारी वृद्धि होगी। डा. पवन सैनी बाबैन में भाजपा मंडल प्रधान जसविंद्र सैनी उर्फ जस्सी हमीदपुर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि देश के किसान इन बिलों से मिलने वाले फायदे को समझ रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों के पास मोदी सरकार का विरोध करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। वे किसानों को भ्रमित करके अपनी खोई हुई राजनैतिक जमीन तलाशने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों की पुरानी व्यवस्था को चालू रखा गया है और नई मंडियों की वैकल्पिक व्यवस्था दी गई है। इस मौके पर मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, बाबैन के पूर्व सरपंच सूर्या सैनी, सुरेश कश्यप, मनोज धवन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।