बाढड़ा, 22 फरवरी (निस)
जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा खंड के 49 ओडीएफ योजना के लाभपात्रों के लिए पैसे जारी करने के बावजूद उनके खातों में पैसे न भेजने पर आवेदकों ने उपमंडल कार्यालय पहुंच कर कड़ा रोष जताया। प्रेरक एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष विनोद मांढी की अगुवाई में लाभपात्रों ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपा जिस पर उन्होंने जल्द ही उनके खातों में पैसे भिजवाने का आश्वासन दिया।
कस्बे की जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी में ओडीएफ लाभपात्र संघ की अह्म बैठक प्रेरक एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष विनोद मांढी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष विनोद मांढी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की ओडीएफ योजना के तहत जिले के हजारों मकान मालिकों ने अपने अपने घर पर शौचालयों का निर्माण करवाया लेकिन कुछ आवेदक आज भी प्रोत्साहन राशि से महरूम हैं।
मामले के अनुसार वर्ष 2016 में खंड के आधा दर्जन गांवों में 49 निर्मित शौचालयों के निर्माण के लिए लगभग छह लाख की राशि स्वीकृत की गई लेकिन आवेदकों के खाता नंबर व अन्य तकनीकी खराबी के कारण भुगतान कार्य रोक दियश गया जिसके बाद प्रेरक एसोसिएश प्रतिनिधिमंडल ने सांसद धर्मबीर सिंह व जिला उपायुक्त से मुलाकात कर उनको दुरुस्त करवाया, जिसके बाद सभी 49 लाभपात्रों की राशि बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय में भेज दी गई हैं, जहां से निरीक्षण के बाद उनको राशि आवंटित करने का आदेश था लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी अभी तक आवेदकों के खाते में नहीं भेजी गई है।