नारनौल (हप्र) : पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने डीएपी खाद व एनपीके के दामों की गई भारी बढ़ोतरी को सरकार द्वारा किसानों पर किया गया क्रूर प्रहार बताया। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि 50 किलो वाला डीएपी खाद का कट्टा पहले 1200 रुपये में किसान को मिलता था वो अब 1900 रुपये का मिलेगा। डीएपी के एक कट्टे पर 700 रुपए का इजाफा किसी भी तरह से स्वीकार्य नही है। इसी प्रकार एनपीके के 50 किलो के कट्टे के मूल्य में 615 रुपए प्रति बैग बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। करीब 7 वर्षों के कार्यकाल में इस सरकार ने किसान को बर्बाद करने के लिए नयी नयी नीतियां अपनाई हैं। पहले किसान विरोधी तीन काले कानून व अब डीएपी व एनपीके के दामों में भारी बढ़ोतरी कर किसानों को बर्बाद करने की दिशा में इस सरकार का एक और नया कदम है।