पलवल, 10 जनवरी (हप्र)
असावटी-रेवाड़ी रेललाइन के लिए की गई अधिगृहीत जमीन के उचित मुआवजे व आरआरपी की राशि के लिए रविवार को पृथला में किसानों ने एक पंचायत की। इस अवसर पर फैसला लिया गया कि अगर सात दिन में रेलवे ने आरआरपी का पैसा नहीं दिया तो किसान रेल लाइन के काम को रुकवा देंगे और आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। पंचायत में पृथला, असावटी, जटोला, ततारपुर, लाडपुर, खेड़ीकला, प्रहलादपुर, फरीदपुर, सदपुरा, बुखारपुर नवादा, दयालपुर, लडोली, लालपुर, बहबलपुर व दयालपुर गांवों के किसान मौजूद रहे।
पंचायत में किसानों ने बताया कि किसानों की भूमि तो अधिग्रहण कर ली, लेकिन अवार्ड सुनाने के बावजूद किसानों को जमीन के मुआवजे व आरआरपी की राशि नहीं दी गई है। जमीन के अवार्ड एसडीएम कार्यालय पर 12 नवंबर को सूना दिए गए थे। पंचायत में किसान महासंघ के राष्ट्रीय किसान नेता शिव कुमार कक्का मौजूद रहे। इस अवसर पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, राकेश तंवर, दया तंवर पृथला, गिर्राज असावटी, रामपत जटोला, बीर सिंह प्रधान, गोविंद खेड़ी व शिवदत्त सदपुरा शामिल थे। पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए शिव कुमार कक्का ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर किसानों को मारने पर तुली हुई है, लेकिन अब समय आ गया है कि किसान को जागना होगा नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। पंचायत में किसानों ने निर्णय लिया कि सात दिन में रेलवे ने आरआरपी का पैसा नहीं दिया तो यहां के किसान भी पलवल के चल रहे किसान आंदोलन में धरने पर बैठ जाएंगे।