भिवानी, 31 अक्तूबर (हप्र)
प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि क्षेत्र के किसान के प्रत्येक खेत को नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए सिवानी कैनाल के सभी सिस्टम को 31 मार्च से पहले दुरुस्त किया जाएगा। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा 52 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है। 22 करोड़ रुपए की लागत से सिवानी कैनाल के पानी की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पंप हाउसों में दो फीडरों की बिजली पहुंचाई जाएगी ताकि 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो और किसान के प्रत्येक खेत को पानी मिल सकें।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री दलाल रविवार को सिवानी कैनाल पर स्थित गांव स्याहडवा, मिरान, मढ़ान, ईशरवाल, हरियावास स्थित पंप हाउसों में मोटरों की स्थिति, निरीक्षण एवं अन्य संसाधनों का जायजा ले रहे थे।
सिढ़ान पम्प हाउस पर किसानों ने किया विरोध
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का आज तोशाम हलके के गांव सिढ़ान के पंप हाऊस पर किसानों ने विरोध किया। विरोध के चलते कृषिमंत्री को काले झंडे दिखाये गये और नारेबाजी भी की गयी। कृषि मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल के जरिये उन्हें दूसरे रास्ते से भेजा गया। सुबह संयुक्त किसान मोर्चा तथा किसान सभा व युवा कल्याण संगठन तथा धरनों से किसान सिढ़ान मोड़ पर पहुंच गए थे। विरोध प्रदर्शन में मोर्चा सदस्य मास्टर शेर सिंह, कमल प्रधान, कामरेड ओमप्रकाश, बाबा सदानन्द सरस्वती, कर्ण सिंह जैनावास भी मौजूद थे।
संयुक्त किसान मोर्चा व कितलाना टोल कमेटी ने पंचायत घर में आए कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक घनश्याम सर्राफ का काले झंडे दिखाकर विरोध किया।
सैंकड़ों की संख्या में किसान व महिलाएं चिड़ियाघर सुरेंद्र सिंह पार्क में एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए हाथों में काले झंडे लेकर पंचायत घर की ओर बढ़े, जहां भाजपा नेता सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे थे।