होशियारपुर (निस) :
रोजगार के लिए यूपी से पंजाब आये दो युवकों की गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तहसील गढ़शंकर के गांव बिलडो में 20 सालों से सब्जी का काम करने वाले महिपाल व सुखदेव कद्दुओं काे टेंपू में लोड करके ले जा रहे थे। इस दौरान 8 बजे उनकी गाड़ी का टायर सुमंदड़ा के नजदीक पंक्चर हो गया। इस बीच महिपाल व सुखदेव जब गाड़ी का टायर बदल रहे थे तो पीछे से दूसरी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते महिपाल (30) व सुखदेव (28) वासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।