लुधियाना, 26 अगस्त (निस)
पंजाबी लोकगायक गुरदास मान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है।
अमृतसर निवासी परमजीत सिंह के बयान पर नकोदर में गुरदास मान के खिलाफ धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि नकोदर स्थित साई मुरादशाह के डेरे के अध्यक्ष गुरदास मान ने कल डेरा में आयोजित मेले में अपने प्रस्तुति के दौरान बाबा मुरादशाह की तुलना गुरु अमर दास से की थी, जिसके बाद गुरदास मान का विरोध शुरू हुआ था। हालांकि गुरदास मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांग ली थी, लेकिन सिख संगठनों ने माफी नहीं मानी थी। वे एफआर्इआर दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
केस दर्ज होने के बाद जालंधर में धरना समाप्त
जालंधर में रामा मंडी चौक के पास पिछले चार दिनों से गुरदास मान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरना चल रहा था। बृहस्पतिवार को यहां राजमार्ग जाम कर दिया गया था। नकोदर सिटी थाने में गुरदास मान के खिलाफ मामला दर्ज होने की खबर के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।