झज्जर, 23 नवम्बर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आज झज्जर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इसमें गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों को तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ 26 तारीख को होने वाले दिल्ली कूच के लिए न्योता दिया। सबसे पहले गुरनाम सिंह छारा पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों द्वारा गुरनाम सिंह का फूल माला पहनाकर और पगड़ी देकर सम्मान किया गया।
किसानों ने भी गुरनाम सिंह चढ़ूनी को पूरा भरोसा दिलाया कि वह दिल्ली कूच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यहां उन्होंंने कहा कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया कि 26 तारीख को लाखों की तादाद में किसान दिल्ली कूच करेंगे। इसी सिलसिले में वह किसानों को न्योता देने के लिए आए हुए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि 3 कृषि अध्यादेश पूरी तरह से काले कानून हैं, जिससे कि किसान पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि अध्यादेश लेकर आई है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के आंदोलन को देखते हुए फिर से लॉकडाउन भी लगा सकती है, क्योंकि लॉकडाउन सरकारों के लिए पूंजीपतियों के लिए तो फायदेमंद रहा है, लेकिन किसान तबके के लिए सबसे बुरा साबित हुआ है।
किसान सभा ने दिल्ली घेराव के लिए गठित की टीमें
जींद (हप्र) : अखिल भारतीय किसान सभा ने आगामी 26 नवंबर को दिल्ली घेराव कार्यक्रम को लेकर टीमों का गठन किया है। ये टीमें गांव गांव जाकर किसानों को दिल्ली घेराव आंदोलन को लेकर प्रेरित कर
रही हैं।
यह जानकारी अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद ने सोमवार को जींद में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस मौके पर उनके साथ कामरेड रमेश चन्द्र, सत्यपाल सिवाच, कपूर सिंह, सुरेश करसोला आदि मौजूद रहे।
भाकियू ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
भिवानी (हप्र) : किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय चौ. सुरेन्द्र सिंह पार्क में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया। उसके बाद पावर ग्रिड और हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा निकाली गई बिजली की लाइनों के मुआवजे दिलवाने हेतु, बंद पड़े बिजली के मोटर के पोर्टलों को खुलवाने व कम वर्षा और बीमारियों के कारण बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सरकार द्वारा किसानों पर बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर किसानों को जिम्मेवारियां भी सौंपी गई हैं। इस अवसर पर भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिसर, जोगेन्द्र तालु, राजसिंह धनाना, भगत सिंह ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अजीत धनाना, रामकिशन ढाणा नरसान, मनोज पंच ढाणा नरसान, राममेहर राहड़, विकाश श्योराण राखी, सुखबीर तालु, मनजीत धनाना समेत अनेक किसान उपस्थित थे।
किसान सभा की टीमें कर रहीं प्रचार
हिसार (हप्र) : किसान विरोधी कानून खत्म करवाने के लिए 26 नवंबर को जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर दिल्ली प्रदर्शन में भाग लेने जाएंगे। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए पूरे देश से लाखों किसान दिल्ली पहुंचेंगे। इसमें 260 किसान संगठन भाग लेंगे। हिसार जिले में इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। हिसार तहसील में नंबरदार शमशेर सिंह नंबरदार, प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, रमेश मिरकां, तहसील सचिव रतन सिंह मात्रश्याम, लक्ष्मण शाहपुर के नेतृत्व में गांव-गांव जाकर किसानों को अपने ट्रेक्टर लेकर दिल्ली पहुंचने की अपील कर रहे हैं। किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लेने के अलावा किसानों का कर्जा माफ हो, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली जांएगे।