मोहाली, 26 अगस्त (निस)
पंजाब के शिक्षा विभाग ने 8393 प्री प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही इस संबंधी आवेदन करने वालों को सार्वजनिक सूचना दे
दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि घर घर रोजगार योजना के तहत स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बीते साल नवंबर माह में 8393 पोस्टों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन बीती 20 अगस्त को ये भर्ती वापस ले ली गई है। जिन आवेदकों ने उक्त पोस्टों के लिए आवेदन किया था उनका जो खर्च हुआ था वे वापस किए जाने की बात कही जा रही है। जिस बैंक खाते या पेमेंट मोड पर आवेदन के लिए पेमेंट की होगी उस वापस कर दिया जाएगा।
अस्थायी अध्यापक बैठे हैं धरने पर
करीब डेढ़ माह से से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसइबी) के बाहर पंजाब भर के अध्यापक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। अध्यापकों की मांग है कि उन्हें ही इन पोस्टों पर एडजस्ट किया जाए। सरकार ने आश्वासन दिया था कि पोस्टों पर शिक्षकों को एडजस्ट कर दिया जाएगा लेकिन शिक्षक लिखित आश्वासन पर अड़े थे।