भिवानी, 29 अक्तूबर (हप्र)
छात्रा निकिता तोमर का धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने व निकिता द्वारा इनकार करने पर दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने वालों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा फांसी की सजा देने की मांग को लेकर रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में सर्वसमाज के लोग एकत्रित हुए। उसके बाद घटना की घोर निंदा करते हुए निकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज कैंडल मार्च निकाला। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल जीत सिंह ने कहा कि आरोपियों को यथा शीघ्र फांसी दी जाए, जिससे की इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि निकिता के परिवार को न्याय नहीं दिया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
कैंडल मार्च में बबीता तंवर, नवीता, मीनू, पिंकी, सीमा, उपेंद्र, कंवरपाल सेवानिवृत्त ई.टी.ओ., सुनील चौहान, सतेंद्र अधिवक्ता समेत अनेक व्यक्ति शामिल रहे।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
गन्नौर (निस) : बल्लभगढ़ की बेटी निकिता के गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि अपराध करने वालों को कानून व सरकार का भय हो। इसके लिए तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार रविन्द्र हुड्डा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में विश्व हिन्दू परिषद, मातृशक्ति की टोली, लायन्स क्लब गन्नौर, सेवा भारती गन्नौर, रोटरी क्लब गन्नौर, प्रणामी मंदिर गन्नौर, पंतजलि योग समिति गन्नौर आदि के प्रतिनिधि शामिल थे। मातृशक्ति हरियाणा की ओर से प्रांत सहसंयोजिका मंजू पहल, कविता मलिक, प्रखंड संयोजक नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र के नेतृत्व में इससे पूर्व दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
पुलिस ने धरना दे रहे छात्रों के टैंट हटाये
बल्लभगढ़ (निस) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर अग्रवाल कालेज के बाहर टैन्ट लगाकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि कालेज में कोई भी घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार कालेज प्रशासन होगा। कालेज के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगने चाहिए। कॉलेज के बाहर पीसीआर होनी चाहिए। बीती रात पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों के टैंट को वहां से हटा दिया, परंतु इसके बावजूद छात्र निकिता को न्याय दिलाने के लिए रात भर ठंड में धरने पर बैठे रहे।
अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी
गोहाना (निस) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने निकिता हत्याकांड में दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज और शिक्षा मेंत्री कंवरपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपे। अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सुनील भारद्वाज ने दोषियों को कठोर सजा न देने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। जिला संगठन मंत्री हितेश वशिष्ठ ने कहा कि दोषियों को कठोर सजा नहीं देगी तो अभाविप सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।