चंडीगढ़/पंचकूला, 26 अगस्त (नस)
पीजीआई समेत शहर के अलग-अलग सेक्टरों में बृहस्पतिवार को 5 कोविड संक्रमित रोगी मिले, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। अस्पतालों में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी। बीते 24 घंटों में जिन 2011 रोगियों के सैंपल लिए उनमें सेक्टर 26 से 1, बहलाना से 1, मनीमाजरा से 2 और पीजीआई कैंपस से 1 रोगी में संक्रमण की पुष्टि हुई। बताया गया कि होम आइसोलेशन से 3 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया।
मोहाली में 4 नये पॉजिटिव, 2 हुए ठीक
मोहाली (निस) : जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 68583 पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में ढकोली से 2 केस व मोहाली से 2 केस शामिल है।
पंचकूला में तीन मरीज
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव तीन नये केस सामने आये हैं। इनमें से पंचकूला जिला के दो केस हैं। एक सेक्टर 11 का और दूसरा रामगढ़ का। यहां अब तक 40355 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें से पंचकूला जिला के 30675 केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या 12 है, जबकि 30286 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 377 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 1020 लोगों के सैंपल लिये गये।
अम्बाला में भी मिला एक रोगी
अम्बाला शहर (हप्र) : पिछले 24 घंटे में जिला में एक प्रौढ़ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया जिसे उपचार के लिए पर्क हिलिंग टच अस्पताल अम्बाला सिटी में दाखिल करवाया गया है। आज कोरोना एक्टिव कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया। अब जिले में एक्टिव कोरोना के 6 मरीज उपचाराधीन हो गए हैं।
रोगी मिलते ही बनाया कंटेनमेंट जोन
मनीमाजरा में बृहस्पतिवार को दो लोगों के संक्रमित मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मनीमाजरा हाउसिंग काॅम्पलैक्स के मकान नंबर 5927 के हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना गया है। साथ ही यहां लोगों को मेडिकल टीम द्वारा खुद की जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए।
चंडीगढ़ के 10.77 लाख ने लगवाई वैक्सीन
चंडीगढ़/पंचकूला (नस): चंडीगढ़ को कोविड 19 संक्रमण से मुक्त करवाने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन की डोज देने की प्रक्रिया लगातार जारी है। शहर में स्कूल खुलने के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण के फिर से फैलने के खतरे को देखते हुए प्रशासन लोगों को वैक्सीनेशन देने की हर संभव कोशिशें कर रहा है। यही वजह है कि अब तक शहर के 1077471 लोग वैक्सीनेशन की डोज ले चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या 439502, 18 से 44 साल के लोगों की है। इनके अलावा हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों के अलावा 45 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक लोगों की अधिक से अधिक संख्या को कवर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 103.06 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर और 215.54 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को डोज दी जा चुकी।