पिंजौर (निस) :
गत 6 वर्षों से सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन की राह ताक रहे एचएमटी फैक्टरी और सूरजपुर में बंद हो चुकी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के हजारों सेवानिवृत्त कर्मियों ने अब पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी। शिवालिक विकास मंच अध्यक्ष विजय बंसल के मार्ग दर्शन में सुरजीत सलार द्वारा कर्मियों ने याचिका दायर की है। बता दें कि गत जनवरी माह में उक्त मांग को लेकर विजय बंसल ने प्रदेश सरकार को कानूनी नोटिस भी भेजा था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 तक उक्त कर्मियों को पेंशन मिलती थी परंतु भाजपा की सरकार बनते ही इसे बंद कर दिया तभी से सेवानिवृत्त कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं।