चंडीगढ़, 31 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जीडीपी यानी जी-गैस, डी-डीजल व पी-पेट्रोल के दाम धीरे-धीरे बढ़ाकर केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों की जेब ढीली करने में लगे हुए हैं। महंगाई के रिकार्ड तोड़ने वाली इन सरकारों को न तो आम आदमी की चिंता है और न ही देश की जीडीपी को लेकर कोई फिक्र है। इन पर आम आदमी द्वारा रोजमर्रा प्रयोग की जाने वाली गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाने का भूत सवार है।
इसलिए हर रोज धीमा जहर की तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में 5 साल के अंदर डीजल-पेट्रोल के दाम दोगुने हो गए हैं, जबकि एक साल के अंदर रसोई गैस के दाम में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। आज प्रदेश में कोई भी इलाका ऐसा नहीं है, जहां डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से कम हों।