पंचकूला (ट्रिन्यू) :
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग मंत्री प.मूलचंद शर्मा के आश्वासन के बावजूद विभिन्न आईटीआई से बर्खास्त किए ठेका कर्मियों को वापस ड्यूटी पर न लेने से नाराज़ ठेका कर्मचारी 27 अगस्त को यहां विभाग के महानिदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन का आह्वान आल हरियाणा आईटीआई आउटसोर्सिंग इम्प्लाइज यूनियन ने किया है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने इस प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन करने का फैसला किया है। प्रदर्शन में बदले की भावना से बर्खास्त किए ठेका कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने और ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मचारियों को विभाग के पे रोल पर लेने, समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। आल हरियाणा आईटीआई आउटसोर्सिंग इम्प्लाइज यूनियन की राज्य प्रधान अनीता व महासचिव सरवर ने इस मौके पर अपनी मांगें रखीं।