कैथल, 15 मार्च (हप्र)
पूर्व केन्द्रीय इस्पात मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता चौ. बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता, मेरा धर्म सिर्फ किसान है बाकी चीजें दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। कुछ लोग मुझे पार्टी छोड़कर किसानों की बात करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मैं भाजपा छोड़कर नहीं बल्कि पार्टी के अंदर रहकर किसानों की आवाज उठाऊंगा और मेरी लड़ाई को पार्टी ठीक समझेगी तो इसका हल जरूर निकलेगा। चौ. बीरेन्द्र सिंह कैथल में छोटूराम विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ढुल के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसान भी बातचीत करना चाहते हैं, ऐसा मुझे एक अखबार के इंटरव्यू के माध्यम से पता चला है और प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि वह किसानों से मात्र एक फोन की दूरी पर है। किसानों के मामले का हल केवल संवाद से ही निकल सकता है। इसलिए उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से इस संवाद को दोबारा शुरू करने की मांग की है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते वे 25 मार्च अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। इस मौके पर उनके साथ सुरेन्द्र ढुल, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि हरदीप आंधली, युधिष्ठिर कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।