भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)
किसानों के खेतों में बिजली टावर खड़े करने व बिजली की लाइन बिछाने से पहले जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार किसानों को प्रति टावर 30 लाख रुपये व बिजली की लाइन बिछाने के लिए प्रति एकड़ 25 लाख रुपये का उचित मुआवजा दे ताकि उनके परिवार का अच्छे से पालन-पोषण हो सके। यह बात गांव निमड़ीवाली में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान युनियन चढ़ूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य निमड़ीवाली ने कही। उन्होंने कहा किसान खेती पर ही निर्भर हैं, अगर बिना उनकी मांग के जबरदस्ती उनके खेतों में बिजली के टावर खड़े किए गए तो उनकी रोजी ही छिन्न जाएगी। जिससे उनका परिवार सड़क पर आ जाएगा। इस अवसर पर वीरभान गिल, धर्मपाल दहिया, करतार गिल, सतबीर जांगड़ा अनशन पर बैठे। इस अवसर पर ईश्वर प्रजापत, राजेन्द्र डोहकी, पूर्व सरपंच जागेराम मौजूद रहे।