लुधियाना 10 जनवरी (निस)
रविवार को पंजाब के लिए ‘इंसानियत लोक विकास पार्टी’ (आईएलवीपी) के नाम से नया क्षेत्रीय राजनैतिक दल का शुभारंभ किया गया हैै।
पार्टी लांच करने के साथ ही संस्थापक प्रधान अनिल गोयल ने कहा कि वे पंजाब में होने वाले सभी चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए गरीबों के लिए फ्री मेडिकल सुविधा और उन्हें फ्री साइकिल देने के साथ-साथ पंक्चर की फ्री सुविधा देने का वादा भी किया। इसके लिए मजदूर बाहुल्य इलाकों में पंक्चर की दुकानें खोली जाएंगी, जहां साइकिलों के पंक्चर मुफ्त लगाए जाएंगे। उन्होंने पंजाब को कैंसर मुक्त करने के लिए विश्व स्तरीय सरकारी अस्पताल भी खोलने का वादा किया।
गोयल ने कहा कि वे खुद जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्हें गरीबों की हर समस्या की जानकारी है। इसी कारण उन्होंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में गरीबों के लिए ही ज्यादा सुविधाएं देने की बात रखी है। समाज को क्राइम फ्री करने के साथ-साथ हम दो हमारे दो का फॉर्मूला लागू कराया जाएगा ताकि लगातार बढ़ती आबादी पर काबू पाया जा सके। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।